[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली-एनसीआर की हवा की सेहत में सुधार हुआ है। बुधवार को एक्यूआई में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने (एक्यूएमसी) ग्रैप का तृतीय हटाने के निर्देश दिए हैं। लिहाजा निर्माण, तोड़फोड़ और बीएस-IV पेट्रोल और बीएस-III डीजल वाहनों पर लगी रोक हट जाएगी।
इससे पहले रविवार को बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (एक्यूएमसी) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तृतीय चरण लागू करने के निर्देश दिए थे। चार दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। सबसे खराब हवा 410 औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के साथ ग्रेटर नोएडा की दर्ज की गई थी। वहीं, दिल्ली का एक्यूआई 407 रिकॉर्ड किया गया था।
[ad_2]
Source link