UP: मुरादाबाद के छात्रों के लिए एजुकेशन लोन बना सहारा, तीन साल में दोगुने आवेदन, विदेश में पढ़ाई का बढ़ा क्रेज

[ad_1]

UP: Education loan became a support for the students of Moradabad, applications doubled in three years

एजुकेशन लोन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद जिले के बैंकों ने एक साल में दस करोड़ रुपये एजुकेशन लोन दिए हैं। सबसे अधिक लोन विदेश पढ़ने वाले छात्रों को लोन का लाभ मिला है। बैंकों ने अब तक 75 करोड़ रुपये एजुकेशन लोन दिए हैं। इसमें विदेश में पढ़ने वालों छात्रों की संख्या लगभग 750 है, जबकि जिले में करीब 2233 छात्र एजुकेशन लोन का लाभ ले रहे हैं। 

जिले में एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों की संख्या तीन साल में दोगुनी हो गई है। साल 2020-21 में 305 छात्रों ने उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन के लिए आवेदन किए थे। इसके बाद उनको लोन दे दिए गए। शहर में कोरोना काल के बाद एक साल में एजुकेशन लोन लेने की संख्या बढ़कर 610 हो गई।

इसमें विदेश में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई हैं। शहर के विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सबसे अधिक रूस, कनाडा जाते हैं। एजुकेशन लोन 7.5 लाख रुपये तक प्राप्त करने के लिए कोई गारंटर नहीं देनी होती है। इसके लिए कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ता है।

इस वजह से विद्यार्थियों की संख्या लोन की तरफ बढ़ती जा रही है। इसमें बैंक विद्यार्थियों को कोर्स खत्म होने के बाद एक साल तक मौका देती है। इसके बाद किस्तों के रूप में बैंकों को रुपये लौटाने पड़ते हैं। इनमें सभी बैंकों के अलग-अलग ब्याज दर हैं।

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *