Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा बोले- सरकार से हटने पर विरोध कर रही RJD; नीतीश की NDA में वापसी का किया स्वागत

[ad_1]

Upendra Kushwaha says RJD is opposing against withdrawal from govt; Nitish's return to NDA welcomed

मुजफ्फरपुर में अपने समर्थकों से मिलते आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


RLJD प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राजद पर जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा से तेजस्वी यादव बने हुए थे। अब बाहर कर दिए गए तो विरोध कर रहे हैं और नीतीश कुमार के काम का क्रेडिट लेने लग गए हैं। दरअसल, सीतामढ़ी जाने के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचने पर उपेंद्र कुशवाहा ने यह बयान दिया। इस दौरान में उन्होंने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी का भी स्वागत किया। 

 

‘हम चाहते थे कि नीतीश एनडीए में वापस आएं’

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा सीतामढ़ी जाने के दौरान सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीएम नीतीश के आने और बीजेपी की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम तो पहले से कह रहे थे NDA में जल्द वापस आएं, ताकि बिहार का विकास अच्छे से हो सके। यही नहीं, उन्होंने कहा कि हम तो पहले से कह रहे थे कि आप गलत जगह चले गए हैं, अब बिहार का विकास अच्छे से होगा। आप शुरू से एनडीए के अभिन्न हिस्सा रहे हैं। और बिहार की जनता ने एनडीए को मैंडेट दिया था।

 

‘विपक्ष को किसी काम का क्रेडिट लेने का अधिकार नहीं’

इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने राजद और तेजस्वी यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि यह लोग तो खुद नीतीश कुमार की कृपा से सरकार में शामिल हुए, अब अलग हटा दिए गए तो विरोध करना शुरू कर दिया। सभी लोग जानते हैं कि सारा काम नीतीश कुमार का ही किया हुआ है, फिर चाहे नौकरी हो या अन्य विकास का काम। यह सब कुछ पूर्व की एनडीए सरकार और नीतीश कुमार जी ने किया है, यह सभी जानते हैं। अब विपक्ष में आ गए तो विरोध करेंगे ही। विपक्ष को किसी भी काम का क्रेडिट लेने का कोई भी अधिकार नहीं है, सारा काम एनडीए सरकार का किया हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *