जम्मू: आरएस पुरा बस यूनियन ने एसआरटीसी की बस नहीं चलने दी, जानें क्या है मामला

[ad_1]

Jammu

Jammu
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

एसआरटीसी की ओर से अरनिया-जम्मू के लिए लगाई बस को पहले दिन ही विरोध का सामना करना पड़ा। आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन ने आरटीओ की अनुमति न होने पर उसे नहीं चलने दिया। बुधवार सुबह जैसे ही बस आरएस पुरा पहुंची तो आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन के प्रधान लाभ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया। 

इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन के हरकत में आन पेर नायब तहसीलदार व पुलिस ने बस स्टैंड पहुंच मामले का संज्ञान लिया। यूनियन ने बस को अरनिया नहीं जाने दिया। अरनिया में माई टाउन माई प्राइड कार्यक्रम में विजिटिंग ऑफिसर पंकज मगोत्रा के समक्ष क्षेत्र में एसआरटीसी बस सेवा शुरू करने की मांग रखी गई। उन्हें बताया गया कि अरनिया, आरएस पुरा मार्ग, अरनिया स्लैहड़ रूट, अरनिया पंडोरिया रूट और अरनिया करियाल रूट पर बस सेवा शुरू करने की सख्त जरूरत है। 

उसी को मद्देनजर बुधवार सुबह जैसे ही बस आरएस पुरा पहुंची तो आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन के लोगों ने उसे रोक दिया और रूट परमिट के बारे में पूछने लगे। ड्राइवर ने उन्हें जम्मू ऑफिस से निर्देश के बारे में बताया। यूनियन के लोगों ने उसकी बात नहीं सुनी। उसके बाद एसडीएम और एसडीपीओ को सूचित किया गया, लेकिन यूनियन के विरोध पर बस आरएस पुरा से वापस भेज दी गई। यूनियन के इस रवैया पर पार्षद ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र पहले से ही अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। कोई ऑफिसर समस्याओं को हल कराना चाहता है तो उसमें रुकावटें आ जाती हैं।

म्यूनिसिपल कमेटी चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि विजिटिंग ऑफिसर द्वारा क्षेत्र में एसआरटीसी बस सेवा शुरू कराना सराहनीय है। पार्षद कैलाश चंद्र सैनी ने कहा कि बिना वजह बस को रोक देना यूनियन की तानाशाही है। पार्षद यशपाल सैनी ने कहा कि बॉर्डर के लोगों के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है। पंचायत चंगिया के पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह ने कहा कि अफसोस है कि आज के जमाने में भी बस सेवा शुरू कराने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

जम्मू से आरएस पुरा, अरनिया रूट के लिए एसआरटीसी बस सेवा चलाने का तात्पर्य नहीं बनता है। क्योंकि यह रूट पहले से ही काफी व्यस्त है। इस रूट पर 4 मिनट के बाद बस है। इस रूट पर बस लगाने के लिए संपर्क नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर आरटीओ जम्मू से बात की गई है। ऐसे कई रूट हैं जहां अरनिया के लिए बस सेवा शुरू की जा सकती है। -लाभ सिंह चिब, प्रधान, जम्मू -आरएस पुरा रूट बस यूनियन।

यूनियन द्वारा बस को रोकना गलत है। इस संदर्भ में नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी को बताया गया है कि हम कल फिर से बस सेवा शुरू कराएंगे। एसआरटीसी बस सेवा लोगों के लिए है, तो उसे सुचारु रखा जाएगा।  -राकेश, एमडी, एसआरटीसी।

नायब तहसीलदार के बुलाए जाने पर मौके पर गए ताकि किसी प्रकार का विवाद न होने पाए। बस यूनियन के प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि सहमति के साथ जम्मू से वाया बिश्नाह-स्लैड रूट पर बस चलेगी।
-पवन डोगरा, थाना प्रभारी।

विस्तार

एसआरटीसी की ओर से अरनिया-जम्मू के लिए लगाई बस को पहले दिन ही विरोध का सामना करना पड़ा। आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन ने आरटीओ की अनुमति न होने पर उसे नहीं चलने दिया। बुधवार सुबह जैसे ही बस आरएस पुरा पहुंची तो आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन के प्रधान लाभ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने इसका विरोध किया। 

इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन के हरकत में आन पेर नायब तहसीलदार व पुलिस ने बस स्टैंड पहुंच मामले का संज्ञान लिया। यूनियन ने बस को अरनिया नहीं जाने दिया। अरनिया में माई टाउन माई प्राइड कार्यक्रम में विजिटिंग ऑफिसर पंकज मगोत्रा के समक्ष क्षेत्र में एसआरटीसी बस सेवा शुरू करने की मांग रखी गई। उन्हें बताया गया कि अरनिया, आरएस पुरा मार्ग, अरनिया स्लैहड़ रूट, अरनिया पंडोरिया रूट और अरनिया करियाल रूट पर बस सेवा शुरू करने की सख्त जरूरत है। 

उसी को मद्देनजर बुधवार सुबह जैसे ही बस आरएस पुरा पहुंची तो आरएस पुरा-जम्मू बस यूनियन के लोगों ने उसे रोक दिया और रूट परमिट के बारे में पूछने लगे। ड्राइवर ने उन्हें जम्मू ऑफिस से निर्देश के बारे में बताया। यूनियन के लोगों ने उसकी बात नहीं सुनी। उसके बाद एसडीएम और एसडीपीओ को सूचित किया गया, लेकिन यूनियन के विरोध पर बस आरएस पुरा से वापस भेज दी गई। यूनियन के इस रवैया पर पार्षद ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र पहले से ही अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। कोई ऑफिसर समस्याओं को हल कराना चाहता है तो उसमें रुकावटें आ जाती हैं।

म्यूनिसिपल कमेटी चेयरमैन रमेश सैनी ने कहा कि विजिटिंग ऑफिसर द्वारा क्षेत्र में एसआरटीसी बस सेवा शुरू कराना सराहनीय है। पार्षद कैलाश चंद्र सैनी ने कहा कि बिना वजह बस को रोक देना यूनियन की तानाशाही है। पार्षद यशपाल सैनी ने कहा कि बॉर्डर के लोगों के साथ हमेशा भेदभाव होता रहा है। पंचायत चंगिया के पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह ने कहा कि अफसोस है कि आज के जमाने में भी बस सेवा शुरू कराने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

जम्मू से आरएस पुरा, अरनिया रूट के लिए एसआरटीसी बस सेवा चलाने का तात्पर्य नहीं बनता है। क्योंकि यह रूट पहले से ही काफी व्यस्त है। इस रूट पर 4 मिनट के बाद बस है। इस रूट पर बस लगाने के लिए संपर्क नहीं किया गया है। इस मुद्दे पर आरटीओ जम्मू से बात की गई है। ऐसे कई रूट हैं जहां अरनिया के लिए बस सेवा शुरू की जा सकती है। -लाभ सिंह चिब, प्रधान, जम्मू -आरएस पुरा रूट बस यूनियन।

यूनियन द्वारा बस को रोकना गलत है। इस संदर्भ में नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी को बताया गया है कि हम कल फिर से बस सेवा शुरू कराएंगे। एसआरटीसी बस सेवा लोगों के लिए है, तो उसे सुचारु रखा जाएगा।  -राकेश, एमडी, एसआरटीसी।

नायब तहसीलदार के बुलाए जाने पर मौके पर गए ताकि किसी प्रकार का विवाद न होने पाए। बस यूनियन के प्रधान लाभ सिंह ने बताया कि सहमति के साथ जम्मू से वाया बिश्नाह-स्लैड रूट पर बस चलेगी।

-पवन डोगरा, थाना प्रभारी।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *