[ad_1]

शोपियां मुठभेड़
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी वथू इलाके से सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने मौके से दो फिरन, दो पिस्टल राउंड और तीन एके-47 राउंड बरामद किए गए।
फरार आतंकवादियों को तलाशने के लिए आसपास के इलाकों में कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि जैसे ही जवानों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की तो छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी की जिसकी जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों से कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका। हालांकि, रात के अंधेरे की वजह से घेराबंदी कड़ी रखी गई। सुबह तलाशी के दौरान कोई आतंकवादी नहीं मिला जिसके बाद अभियान बंद कर दिया गया।
[ad_2]
Source link