[ad_1]

घटना की जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई के सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में बंद कमरे से मां-बेटे के शव को पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। मृतक मां-बेटे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान अड़सार गांव निवासी मो. शफी की पत्नी जरीना खातून (60) और बेटे आरजू मलिक (8) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मो. शफी की मौत कुछ वर्ष पहले ही हो गई थी। उसकी पत्नी का कोई पुत्र नहीं था। इस वजह से मो. सफी ने मरने से पहले एक बच्चा को गोद लिया था। मो. सफी की मौत के बाद मां-बेटे ही घर में रहते थे।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले जरीना खातून ने अपने हिस्से की कुछ जमीन की बेटे के नाम रजिस्ट्री करवा दी थी। बाकी बची जमीन पर उसके ही अपने कुछ लोगों की नजर थी। दबी जुबान से कुछ लोगों ने बताया कि जमीन हड़पने की नीयत से ही मां-बेटे की जहर देकर हत्या कर दी गई। जबकि कुछ लोगों ने बताया कि मां-बेटे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं, एक साथ दो लोगों के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों को आशंका है कि कहीं न कहीं यह हत्या है। इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में मां-बेटे के शवों को बरामद किया गया है। शव को कब्जे में लेकर हत्या या आत्महत्या है, उसकी जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link