Bihar: पति ने दो बच्चों की मां से जोड़ा नाता, हिदायत दी गई…नहीं माना; साड़ी के फंदे से लटका मिला महिला का शव

[ad_1]

Gopalganj: Husband has illicit relationship with mother of two children; Wife committed suicide

मृतका नीतू देवी अपने पति और बच्चे के साथ
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव में एक विवाहिता का शव उसके घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने पति के अवैध संबंध से आजिज आकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के छितौना हखौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता की पत्नी नीतू देवी (25) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी नंद किशोर गुप्ता ने अपनी बेटी नीतू की शादी पांच वर्ष पूर्व 12 मई 2018 को छितौना हखौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता से की थी। शादी के बाद दोनों से एक बेटा हुआ, जो तीन वर्ष का है।

मृतका के भाई नीतीश कुमार ने अपने जीजा पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजकुमार गुप्ता का यूपी के बरगच निवासी दो बच्चों की मां से अवैध संबंध चलता था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। साथ ही मृतका नीतू के मायके वालों से पति राजकुमार पैसे मांगने का दबाव डालता था और मारपीट करता था। कई बार हम लोगों ने भी उस लड़की को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह छोड़ने को तैयार नहीं था। 

मृतका के भाई नीतीश ने बताया कि शनिवार को उसकी बहन ने फोन किया, लेकिन पूरी बात नहीं हो सकी। दोबारा जब फोन किया तो उसकी सास ने फोन उठाकर उसकी तबीयत खराब होने की बात कही। उसके बाद उसके पास पहुंचे तो साड़ी के फंदे से उसका शव झूलता हुआ मिला और दरवाजा खुला हुआ था।

साथ ही नीतीश ने बताया कि मौत के पहले उसने एक विडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि उसने पति के अवैध संबंध के कारण ही आत्महत्या की है।

वहीं, इस संदर्भ में विजयीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फांसी के फंदे से लटकता हुआ महिला का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों की जानकारी प्राप्त होगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *