[ad_1]

व्हाट्सएप पर आई कॉल ने बनाया कंगाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जनकपुर निवासी शख्स के साथ हनी ट्रैप गिरोह ने 2.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। उसे ब्लैकमेल कर रकम वसूली गई। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जनकपुरी निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह किसान हैं। 29 दिसंबर 2023 की रात दस बजे उनके व्हाट्सएप पर नए नंबर से कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही सामने दिख रही लड़की अपने कपड़े उतारने लगी। इसके बाद वह फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी।
व्यक्ति ने घबराकर कॉल कट कर दी। अगले दिन दूसरे अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को साइबर टीम से विक्रम सिंह राठौर बताया। कहा कि व्हाट्सएप पर तुम्हारा वीडियो वायरल हो रहा है।
दो घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की धमकी दी। कहा कि यदि बचना चाहते हो तो यूट्यूब ऑफिस से संपर्क कर अपनी वीडियो, फोटो डिलीट करा दो।
[ad_2]
Source link