[ad_1]
08:16 AM, 17-Feb-2024
Bihar News Live : कई जिलों में तनाव, BAS अफसरों को मिली नई जिमीदारी; भाजपा राष्ट्रीय परिषद् बैठक पर नजर
पटना समेत राज्य के कई जिलों में सुबह सुबह धूप निकलने से लोगों के राहत की सांस ली है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का आज तीसरा दिन है। पहली और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी आदि विषय की परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड की ओर से कदाचार के आरोप में अबतक 57 परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा चुका है। इधर, नीतीश सरकार बिहार प्रशासनिक सेवा के 24 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान राज्य के दरभंगा, सीवान, सीतामढ़ी और बेगूसराय समेत कई इलाकों में दो पक्षों में विवाद के कारण तनाव उत्पन्न हो गया है। इनमें कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। पुलिस टीम लगातार कैंप कर रही है। वहीं भारत मंडपम में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के जरिये भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक का तानाबाना बुनेगी। बैठक के समापन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के 11,500 कार्यकर्ताओं को 370 सीटें जीतने का मंत्र देंगे।
[ad_2]
Source link