Uttarakhand: डीजीपी बोले- चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करे पुलिस, सीएम के भ्रमण में बरतें सतर्कता

[ad_1]

Uttarakhand DGP instructed police officer to ensure flawless security arrangements of cm dhami During Election

बैठक लेते उत्तराखंड के डीजीपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डीजीपी अभिनव कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने को कहा। संयम से पुलिस बल और जिलों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निर्धारण करने के लिए भी डीजीपी ने निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों के ट्रांसफर में भी चुनाव आयोग के नियमों का ध्यान रखने को कहा।

डीजीपी ने रविवार को दोनों रेंज अधिकारियों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए समय-समय पर निर्देश दिए जा रहे हैं। सोशल मीडिया की निगरानी कड़ी कर दी जाए ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैले। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भी पुलिस विशेष टीमों का गठन कर उन्हें बॉर्डर चेकपोस्ट पर तैनात करे। बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, आईजी दूरसंचार कृष्ण कुमार वीके, आईजी पुलिस आधुनिकीकरण निलेश आनंद भरणे आदि शामिल रहे।

सीएम के भ्रमण में बरतें सतर्कता

डीजीपी ने कहा कि यूसीसी बिल पास होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में भ्रमण करेंगे। इसके लिए पहले ही सुनिश्चित किया जाए कि पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद हो। इसके लिए पुलिस बल को सादे वस्त्रों में तैनात कर लिया जाए ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के उपद्रवियों को जेल भेजा, प्रशासन की बढ़ी चिंता; अब शिफ्ट किए जाएंगे कैदी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *