[ad_1]

Mehbooba Mufti
– फोटो : बासित जरगर
विस्तार
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के इंडिया गठबंधन से अलग लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को उतारने की खबरों को लेकर महबूबा मुफ्ती ने अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि पीडीपी इंडिया गठबंधन के साथ है और वे गठबंधन की एकता की प्रतिबद्धता पर कायम हैं।
इससे पहले खबरें आईं थीं कि पीडीपी प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। इस बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया पार्टी स्वतंत्र रूप से अपने उम्मीदवार उतारेगी या इंडिया गठबंधन के साथ होकर लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
इस बयान को पीडीपी और इंडिया गठबंधन के अलग होने की तरफ देखा जा रहा था। क्योंकि ऐसा ही नपातुला बयान नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ली भी दे चुके हैं, जिसके बाद उमर अब्दुल्ला को प्रेस वार्ता कर बात को स्पष्ट करना पड़ा।
बहरहाल, अब महबूबा मुफ्ती ने पोस्ट कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी गठबंधन के साथ है। हालांकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाई जा रही है, अभी इस बारे में स्थिति साफ नहीं की गई है।
Disregard the fabricated news about PDP breaking ties with the INDIA alliance. We stand firm in our commitment to unity and our alliance. Don’t be misled by this malicious misinformation! #Unity #INDIAAlliance
— J&K PDP (@jkpdp) February 19, 2024
[ad_2]
Source link