Bihar Crime: बिजली बिल के विवाद में विवाहिता की हत्या; ससुराल वालों पर गला दबाकर जान लेने का आरोप

[ad_1]

Gopalganj: Married woman murdered over electricity bill dispute; In-laws accused of murder

मृतका प्रियंका देवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र सुरवनिया गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बिजली के बिल चुकता नहीं करने को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव की पत्नी प्रियंका देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड गांव निवासी मूरत चौधरी ने अपनी बेटी प्रियंका (25) की शादी सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव के साथ 2014 में हिंदू रिति-रिवाज के साथ धूमधाम से की थी। इस शादी से दंपति को तीन बच्चे हैं। परिवार के भरण पोषण के लिए प्रियंका का पति विदेश चला गया, जहां प्राइवेट काम करने लगा। इधर, ससुराल में मृतका अपनी ननद, ससुर और गोतनी के साथ रहने लगी। पति विदेश से अपनी पत्नी के पास घर खर्च के लिए पैसा भेजता था। लेकिन आरोप है कि घर के बिजली बिल के लिए पिछले कुछ दिनों से विवाहिता के साथ विवाद होने लगा।

मृतका के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले फोन कर प्रियंका ने बिजली बिल न चुकाने को लेकर मारपीट किए जाने की बात बताई थी। इसी बीच आज मृतका के पति ने विदेश से अपने ससुर को फोन कर घर में झगड़ा होने की बात बताई। उसके बाद जब प्रियंका के घर पहुंचे तो घर में बिस्तर पर उसका शव पड़ा हुआ मिला। वहीं, इसके बाद फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर स्थानीय  थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस मृतका के ससुर को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतका के पिता ने आगे कहा कि शादी के बाद प्रियंका अधिकांश अपने मायके में ही रहती थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने ससुराल गई थी। जहां उससे बिजली के बिल के लिए दबाव डाला जाने लगा। न देने पर मारपीट की गई और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई।

वहीं, मीरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता का शव उसके घर से बरामद किया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मृतका के ससुर को पूछताछ के लिए लाया गया है। जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *