PHOTOS: बाबा विश्वनाथ के दर्शन को नंगे पाव निकले विदेश मंत्री जयशंकर, गंगा आरती में भी हुए शामिल

[ad_1]

केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर वाराणसी आए। विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम में बाबा विश्वनाथ के धाम में आम भक्त की तरह हाजिरी लगाई।  नाटकोट्टम क्षत्रम से बाबा की भोग आरती की प्रक्रिया में शामिल होने के बाद पैदल ही आरती के दल के साथ बाबा के धाम के लिए निकल पड़े। हाथ में जल का कलश लेकर अर्चकों के दल के साथ विदेश मंत्री पूरी तरह से भक्ति भाव में सराबोर नजर आए।

शनिवार शाम को विदेश मंत्री दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा आरती में शामिल हुए। घाट की मढ़ी पर बैठकर निर्विकार भाव से मां गंगा की भव्य आरती को निहारते रहे। बीच-बीच में हाथ जोड़ते और हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाते रहे। इसके बाद विदेश मंत्री गोदौलिया स्थित नाटकोट्टम क्षत्रम पहुंचे। बाबा विश्वनाथ की भोग आरती की तैयारियों में शामिल हुए और अर्चकों के दल के साथ अपने आराध्य के दर्शन के लिए निकल पड़े।

बाबा के धाम में पहुंचकर केंद्रीय विदेश मंत्री ने विधि-विधान से पूजन किया और धाम को भी निहारा। धाम की भव्यता को देखकर विदेश मंत्री अभिभूत नजर आए। 

दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती शनिवार शाम विदेश मंत्री एस.जयशंकर शामिल हुए। मां गंगा की वैदिक रीति से पूजन किया। साथ में काशी विश्वनाथ मंदिर के ट्रस्टी के वेंकट रमण भी मौजूद रहे। 

मां गंगा की आरती देख रेल मंत्री मंत्रमुग्ध नजर आए। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र से मां गंगा की आरती के बारे में जाना व ब्रोसर लेकर सारी जानकारी हासिल की। 

गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र समेत अन्य ने रेलमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एडीएम सिटी गुलाब चंद्र मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *