Bihar News: डायन बताकर एक महिला को मारपीट कर किया अधमरा, पांच लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

A woman was beaten and injured after calling her a witch.

घायल पीड़ित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मामले में पीड़ित उषा देवी ने मझौलिया पुलिस को आवेदन देकर बताया कि वो अपने दरवाजे पर थी, तभी सोची समझी साजिश के तहत राजाराम सहनी 60 वर्षीय, रामधनी सहनी 35 वर्षीय, राजकुमार सहनी 20 वर्षीय तथा लालमोहन सहनी 18 वर्षीय धारेधार हथियार और लोहे के रॉड तथा लाठी डंडा से लैस होकर आए और डायन कहकर मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

इधर, पीड़िता के देवर संजीव सहनी ने बताया कि उक्त लोगों के द्वारा उसकी भाभी को डायन कहकर प्रताड़ित किया गया था तथा अनाप-शनाप बोला जाता था। जिसका नतीजा ये रहा कि सबने साजिश कर उसके परिवार पर हमला बोल दिया। वहीं, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *