Bihar Love Story: बहन की मांग में भाई का सिंदूर; ऐसे शुरू हुई प्रेमकथा, जानें HP पुलिस ने क्यों किया गिरफ्तार

[ad_1]

Jehanabad: Youth puts vermillion on cousin sister's head; Himachal Pradesh Police arrested absconding couple

चचेरी बहन से शादी करने वाला आरोपी युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के जहानाबाद से हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिन हाथों पर युवक को राख बंधवानी थी, उन्हीं से युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया। यह वाकया भले ही कुछ अटपटा लग रहा हो, लेकिन जहानाबाद में कुछ ऐसी ही घटना का खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, एक चचेरे भाई ने अपनी बहन को पहले प्रेम जाल में फंसाया। फिर घर से फरार होकर मंदिर में शादी रचा ली। यह मामला तब खुला जब हिमाचल प्रदेश पुलिस लड़की की तलाश में जहानाबाद पहुंची। फिर आदर्श नगर मोहल्ले में छापेमारी कर प्रेमी युगल को बरामद कर लिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर का है। जहां हिमाचल प्रदेश के बघी से घर छोड़कर आई एक नाबालिग लड़की को पुलिस उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि गया जिले के बाहनपुर गांव निवासी धनंजय कुमार बैंगलोर में रहकर प्राइवेट काम करता था। वह ढाई महीने पहले अपने गांव आया, जहां उसकी मुलाकात चचेरी बहन से हुई। उसकी नाबालिग बहन हिमाचल प्रदेश के बघी में रहती थी। वह भी कुछ दिन पहले ही आने गांव आई थी। दोनों में बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। कुछ दिनों बाद नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ दोबारा हिमाचल प्रदेश लौट गई, जहां दोनों में फोन पर काफी बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे प्यार इतना परवान चढ़ गया कि दोनों घर से छोड़कर शादी करने का फैसला कर लिया। इसी बीच एक फरवरी को लड़की घर छोड़कर गया आ गई। जहां से उसका कथित प्रेमी उसे जहानाबाद ले आया और किराए का मकान लेकर रहने लगा। प्रेमी युवक ने बताया कि उसने नाबालिग युवती से 20 फरवरी को शहर के गौरक्षणी स्थित माता मुंडेश्वरी मंदिर में शादी रचा ली है।

वहीं, इस मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश से आए पुलिस अधिकारी रतनलाल ने बताया कि बघी से एक लड़की एकाएक गायब हो गई थी। इसके बाद लड़की की मां ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी के तहत जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक और युवती को आदर्श नगर मोहल्ले के एक मकान से बरामद किया है। दोनों एक साथ रह रहे थे। साथ ही मंदिर में शादी किए जाने की बात भी बताई जा रही है। एएसआई रतनलाल ने बताया कि लड़की की मां ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। फिलहाल, हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने दोनों को अपने साथ लेकर जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *