[ad_1]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रलवे लगातार यात्री सुविधा में विस्तार को लेकर नई ट्रेन के साथ योजनाओं की शुरूआत कर रहा है। अगामी छह मार्च को बेतिया पहुंच रहे प्रधानमंत्री दो नई ट्रेनों को वर्चुअल तौर पर हरी झंडी दिखाएंगे, जिसको लेकर रेलवे मंडल प्रशासन तैयारी कर रहा है।
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को बेतिया आने वाले हैं। प्रधानमंत्री बेतिया से ही वर्चुअल तौर पर समस्तीपुर रेलवे मंडल के रक्सौल-जोगबनी नई ट्रेन सेवा की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा पीएम नरकटियागंज-गोहना नई ट्रेन की शुरूआत करेंगे। इन दोनों ट्रेन के शुरू होने से मिथिलांचल के लोग सीधा कोसी क्षेत्र जा सकेंगे।
ललित ग्राम बाईपास का भी करेंगे शिलान्यास
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नई ट्रेन सेवा की शुरुआत के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललित ग्राम स्टेशन पर डेढ़ किलोमीटर लंबा बाईपास लाइन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्मली-सहरसा से फॉरबिसगंज-जोगबनीजाने वाले गाड़ियों के शुभारंभ के बाद ललितग्राम स्टेशन पर इंजन रिवर्सल करने की आवश्यकता पड़ेगी। इस बाईपास के बन जाने से ललितग्राम स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा।
डीआरएम ने बताया कि इसके अलावा पीएम 5.30 किलोमीटर लंबे सरायगढ़ बाईपास लाइन का भी शिलान्यास करेंगे। गौरतलब है कि सहरसा से निर्मली की ओर जाने वाली गाड़ियों का सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल करने की आवश्यकता होती है, जिससे करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस बाईपास के निर्माण के बाद सहरसा से निर्मली जाने वाली गाड़ियों को सरायगढ़ स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय में बचत होगी।
गत सप्ताह 19 रेलवे गुमटी पर कर चुके रोड ओवर ब्रिज व अंडर पास का शिलान्यास
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत 26 फरवरी को समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न रेलवे खंड पर 19 रेलवे गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज और अंडर पास का शिलान्यास कर चुके हैं। इसके साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लहेरियासराय, जनकपुररोड, घोड़ासाहन, रक्सौल, चकिया मोतीपुर, सिमरी बख्तियारपुर, सुपौल और दौरम मधेपुरा स्टेशन के कायाकल्प योजना का शिलान्यास कर चुके हैं। इन सभी योजनाओं को दो सालों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
[ad_2]
Source link