Unnao Mahashivratri: हर-हर…बम-बम से गूंजे शिवालय, धूमधाम से निकली शिव बरात, जगह-जगह भंडारा और प्रसाद वितरण

[ad_1]

Unnao Mahashivratri, Shivalaya echoed with Har-Har...bomb-bomb, Shiv procession took place with pomp

उन्नाव में निकली भव्य शिव बरात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्नाव जिले में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालओं की भीड़ रही। लोगों ने पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ की पूजा की। शहर के सिद्धनाथ, झंडेश्वर, मगरवारा के गोकुलबाबा, बीघापुर के गोदवालेश्वर, पुरवा के बिल्लेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों के पट सुबह पांच बजे से ही खोल दिए गए। शिवलिंग पर जलाभिषेक, दूध, बेलपत्र, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर महादेव की पूजा की।

दोपहर 12:30 बजे शहर से परंपरागत शिव शोभा यात्रा निकाली गई। शिव बरात में सैकड़ों की संख्या में झांकियां भारी संख्या में लोग शामिल हुए। गणेश पूजन के बाद शिव-पार्वती का विवाह का दृश्य देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। शिव बरात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शिव बरात में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया। पूड़ी, सब्जी, शर्बत.पानी बिस्कुट के अलावा उपवास रखने वालों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *