Uttarakhand: गर्भवती महिलाओं को अब नहीं होगी परेशानी, बर्थ वेटिंग होम में मिलेगी निशुल्क ठहरने की सुविधा

[ad_1]

गर्भवती महिला

गर्भवती महिला
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

ख़बर सुनें

पर्वतीय क्षेत्रों से प्रसव के लिए मैदानी क्षेत्रों के अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब बर्थ वेटिंग होम (जन्म प्रतीक्षा गृह) में निशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है। इसकी शुरुआत देहरादून व हरिद्वार जिले से की जाएगी, जिसमें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विभाग के कामकाजी महिला हॉस्टल और वूमेन वन स्टॉप सेंटर को जन्म प्रतीक्षा गृह के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। 

उत्तराखंड: दुल्हनिया लेने सात समंदर पार पहुंचा विदेशी दूल्हा, हिंदू रीति रिवाज संग गंगा किनारे लिए सात फेरे

बुधवार को सचिवालय में सचिव स्वास्थ्य व एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सचिव ने बताया कि बर्थ वेटिंग होम में गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले ठहरने और खानपान की निशुल्क सुविधा होगी।

कई बार गर्भवती महिला को संभावित तिथि से पहले प्रसव और अन्य गंभीर दिक्कतें आ जाती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए देहरादून व हरिद्वार जैसे शहरों में आती हैं। लेकिन ठहरने की व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बैठक में अपर सचिव अमनदीप कौर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) निदेशक डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, महिला एवं बाल विकास के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी, वित्त नियंत्रक खजान चंद्र पांडे वित्त नियंत्रक एनएचएम, डॉ. यूएस कंडवाल, डॉ. अजय कुमार नगरकर, कविता कौशल आदि मौजूद थे।

आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक के समान दिया जाएगा मानदेय
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में कार्यरत आयुष डॉक्टरों को भी एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के तहत डॉक्टरों की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करती है। 

अगले साल से जन आरोग्य अभियान में शामिल होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
सरकार ने प्रदेश में जन आरोग्य अभियान चलाया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व आशा वर्कर गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। जनवरी 2023 से आंगनबाड़ी वर्कर को भी अभियान में शामिल किया जाएगा। 

पीपीपी मोड पर चलेगा हर्रावाला कैंसर केयर अस्पताल
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि देहरादून जिले के हर्रावाला में निर्माणाधीन 300 बेड के कैंसर केयर अस्पताल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित करने की सैद्धांतिक सहमति हुई है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पीपीपी सैल, एनएचएम, उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट से सहयोग से अनुबंध की शर्त तैयार कर 15 जनवरी 2023 तक टेंडर जारी किए जाएंगे।

विस्तार

पर्वतीय क्षेत्रों से प्रसव के लिए मैदानी क्षेत्रों के अस्पतालों में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अब बर्थ वेटिंग होम (जन्म प्रतीक्षा गृह) में निशुल्क ठहरने की सुविधा मिलेगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह पहल की है। इसकी शुरुआत देहरादून व हरिद्वार जिले से की जाएगी, जिसमें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विभाग के कामकाजी महिला हॉस्टल और वूमेन वन स्टॉप सेंटर को जन्म प्रतीक्षा गृह के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। 

उत्तराखंड: दुल्हनिया लेने सात समंदर पार पहुंचा विदेशी दूल्हा, हिंदू रीति रिवाज संग गंगा किनारे लिए सात फेरे

बुधवार को सचिवालय में सचिव स्वास्थ्य व एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की 34वीं कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सचिव ने बताया कि बर्थ वेटिंग होम में गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले ठहरने और खानपान की निशुल्क सुविधा होगी।

कई बार गर्भवती महिला को संभावित तिथि से पहले प्रसव और अन्य गंभीर दिक्कतें आ जाती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए देहरादून व हरिद्वार जैसे शहरों में आती हैं। लेकिन ठहरने की व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

बैठक में अपर सचिव अमनदीप कौर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) निदेशक डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, महिला एवं बाल विकास के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी, वित्त नियंत्रक खजान चंद्र पांडे वित्त नियंत्रक एनएचएम, डॉ. यूएस कंडवाल, डॉ. अजय कुमार नगरकर, कविता कौशल आदि मौजूद थे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *