[ad_1]

Ladakh Dark Sky Sanctuary
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
लद्दाख के चंगथंग वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले हनले गांव के छह ग्रामीण मोहल्लों को देश के पहले डार्क स्काई रिजर्व के लिए अधिसूचित कर दिया गया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स की हनले स्थित वेधशाला के आसपास छह गांवों का 1073 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र अब डार्क स्काई रिजर्व कहलाएगा। केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राजस्व गांव हनले के आसपास पड़ने वाले ग्रामीण मोहल्लों भोक, शादो, पुंगुक, खुलदो, नागा और तिब्बती रिफ्यूजी बस्ती को डार्क स्काई रिजर्व के दायरे में लाया गया है।
रोका जाएगा प्रकाश प्रदूषण
अधिसूचना के अनुसार डार्क स्काई रिजर्व क्षेत्र में अब कृत्रिम प्रकाश प्रदूषण को रोकने के इंतजाम किए जाएंगे। रात के समय कम से कम रोशनी और घरों की रोशनी को बाहर आने से रोकने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। रात के समय ज्यादा से ज्यादा अंधेरा रखकर वन्य जीव संरक्षण को बढ़ावा देने के अलावा पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों से लोगों की आजीविका और खगोल पर्यटन के साथ वैज्ञानिक शोध पर जोर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link