Bihar News: DJ के विवाद में ग्रामीणों ने बारातियों को घेरकर पीटा, छह लोग घायल, थाना के बाहर हुआ हंगामा

[ad_1]

Due to DJ dispute, villagers surrounded the wedding procession and beat them up

DJ के विवाद में ग्रामीणों ने बारातियों को घेरकर पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरिपुर गांव में बारात को रोककर पीटने का मामला सामने आया है। बारातियों का आरोप है कि हरिपुर में बारात की गाड़ी जबरन रोककर दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने जब मामले में पीड़ित पक्षों से आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब थाना के बाहर हंगामा समाप्त हुआ। घटना में घायलों की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के एलास गांव निवासी साहब पासवान, सुधीर पासवान, श्रीकांत पासवान, प्रमोद पासवान, गणेश पासवान, जवाहर पासवान के रूप में की गई है। अलौली थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्षों के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 

डीजे बजाने की विवाद में हुई घटना

घटना के संबंध में पीड़ित पक्षों के द्वारा अलौली थाना में जो आवेदन दिया गया है, उसके अनुसार अलौली थाना क्षेत्र के एलास गांव से बारात बेगूसराय जिले के बटरडीहा गांव जानी थी। बताया जा रहा है कि बारात जब एलास गांव से निकाली और हरिपुर के पास पहुंची तो वहां पर बारात के साथ जा रहे डीजे वाहन को कुछ लोगों ने रोक लिया और उसे बजाने का दबाव देने लगे। इसी बात को लेकर बारात पक्ष और स्थानीय लोगों में विवाद होते होते मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें करीब 6 लोग बरात पक्ष के घायल हुए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *