Bihar News: महिला के सिर में गोली मारकर हत्या, जांच के लिए पहुंची एफएसएल और डॉग स्क्वायड

[ad_1]

Bihar News: मधेपुरा में बुधवार की रात सोए अवस्था में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लालचंद वार्ड चार निवासी पप्पू महतो की 30 वर्षीय पत्नी सीता देवी के रूप में हुई।

Woman shot in the head and killed

मृतका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मृतका के देवर मुनचुन महतो ने बताया कि बुधवार की रात पति-पत्नी अपने घर में सोए हुए थे। रात करीब 3 बजे पति पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उनकी भाभी सीता देवी के सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। 

पुलिस जांच में जुटी

आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, दूसरी ओर घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम और स्वान दस्ता को बुलाया गया है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गोली मारकर महिला की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *