HP Politics: जयराम बोले- कुछ लोग सोनिया गांधी के पास जाकर कह रहे, जनमत हमारे लिए था, बन कोई और गए

[ad_1]

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो कैबिनेट भी नहीं बनी है। इसके लिए युवा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोषी हैं। इनके पीछे कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें ड्राइव कर रहे हैं कि जिससे लोग सड़कों पर आ जाएं, जबकि सीएम को इस बारे में सोचना चाहिए। 

गुरुवार को जयराम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह समझते हैं कि बहुत जल्दबाजी में बहुत सी बातें की जा रही हैं। जिन लोगों को रोजगार दिया है तो होना यह चाहिए कि रोजगार दिया जाए। जिनको रोजगार दिया गया, उनका रोजगार छीनने की बात हो रही है। जिन लोगों को रोजगार मिला है, उनमें बहुत से लोग हैं। पार्टी के आधार पर रोजगार मिला है, ऐसा नहीं है। बहुत सी बातें बगैर सोचे-समझे हो रही हैं। संस्थानों को बंद करने की भाषा कतई उचित नहीं है। छोटे से हिमाचल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने की बातें हो रही हैं। सुना जा रहा है कि अभी और भी बनने वाले हैं। 

कांग्रेस के लोग रेट कम करने की बात कर रहे थे, अब करने चाहिए : जयराम 
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के बहुत से लोगों को सीमेंट उद्योगों में रोजगार मिला है। सरकार रेट कम करने के लिए प्रयत्न कर रही है। ये कहते थे कि वे करेंगे तो इन्हें करना भी चाहिए। जहां तक लोगों के रोजगार के बंद होने की बात है तो सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिली ग्रांट लॉज 12 नंबर कोठी 
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रांट लॉज 12 नंबर सरकारी कोठी मिली है। इन दिनों वह सीएम निवास ओक ओवर में ही रुके हुए हैं। जल्दी ही वह इसे खाली करेंगे और अब यह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सरकारी निवास होगा।  जयराम सरकार में यह कोठी तत्कालीन मंत्री सरवीण चौधरी के पास थी। पिछले मंत्रियों की कोठियां इन दिनों खाली हो गई हैं। नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने पहले इनमें रंग-रोगन चला हुआ है। वीरभद्र सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के पास क्रिस्टन हॉल कोठी थी। पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को इसे नहीं दिया गया है। 
 

विस्तार

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग सोनिया गांधी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं कि जनमत उनके लिए था, पर बन कोई और गए हैं। यह चर्चा आज चौराहे पर है। ऐसे हालात में स्थिर सरकार होने में कठिनाई आएगी। उन्होंने कहा कि अभी तो कैबिनेट भी नहीं बनी है। इसके लिए युवा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दोषी हैं। इनके पीछे कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें ड्राइव कर रहे हैं कि जिससे लोग सड़कों पर आ जाएं, जबकि सीएम को इस बारे में सोचना चाहिए। 

गुरुवार को जयराम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह समझते हैं कि बहुत जल्दबाजी में बहुत सी बातें की जा रही हैं। जिन लोगों को रोजगार दिया है तो होना यह चाहिए कि रोजगार दिया जाए। जिनको रोजगार दिया गया, उनका रोजगार छीनने की बात हो रही है। जिन लोगों को रोजगार मिला है, उनमें बहुत से लोग हैं। पार्टी के आधार पर रोजगार मिला है, ऐसा नहीं है। बहुत सी बातें बगैर सोचे-समझे हो रही हैं। संस्थानों को बंद करने की भाषा कतई उचित नहीं है। छोटे से हिमाचल में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाने की बातें हो रही हैं। सुना जा रहा है कि अभी और भी बनने वाले हैं। 

कांग्रेस के लोग रेट कम करने की बात कर रहे थे, अब करने चाहिए : जयराम 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश के बहुत से लोगों को सीमेंट उद्योगों में रोजगार मिला है। सरकार रेट कम करने के लिए प्रयत्न कर रही है। ये कहते थे कि वे करेंगे तो इन्हें करना भी चाहिए। जहां तक लोगों के रोजगार के बंद होने की बात है तो सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिली ग्रांट लॉज 12 नंबर कोठी 

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्रांट लॉज 12 नंबर सरकारी कोठी मिली है। इन दिनों वह सीएम निवास ओक ओवर में ही रुके हुए हैं। जल्दी ही वह इसे खाली करेंगे और अब यह मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का सरकारी निवास होगा।  जयराम सरकार में यह कोठी तत्कालीन मंत्री सरवीण चौधरी के पास थी। पिछले मंत्रियों की कोठियां इन दिनों खाली हो गई हैं। नए मंत्रियों के कार्यभार संभालने पहले इनमें रंग-रोगन चला हुआ है। वीरभद्र सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल के पास क्रिस्टन हॉल कोठी थी। पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को इसे नहीं दिया गया है। 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *