[ad_1]

Tiffin Party: PM Narendra Modi
– फोटो : Amar Ujala/ Rahul Bisht
विस्तार
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान शनिवार को होने जा रहा है। राजनीतिक पार्टियां भी तैयारियों में जुट गई हैं। सत्ताधारी भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर मिशन 400 प्लस के लिए काम कर रहीं हैं। इसी क्रम में अब भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए टिफिन पार्टी करने जा रही है। इसकी शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से होने जा रही है। इसके बाद यूपी सहित अन्य राज्यों में भी टिफिन बैठक आयोजित करेंगे।
पीएम मोदी काशी क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ मार्च के तीसरे सप्ताह में टिफिन बैठक करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इसमें वर्चुअली जुड़ेंगे। इसमें पीएम कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। इस बैठक में प्रमुख तौर पर काशी क्षेत्र में आने वाली सीटों को लेकर चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च या उसके बाद की किसी भी तिथि को टिफिन बैठक के माध्यम से काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअली जुड़ेंगे। चुनाव दृष्टिकोण से भी यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी का बेहद व्यस्त कार्यक्रम है। ऐसे में 17 मार्च को यह बैठक प्रस्तावित है, लेकिन यह कार्यक्रम आगे भी तय किया जा सकता है। कार्यक्रम सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक वाराणसी के लोकसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
[ad_2]
Source link