Kangra News: चक्की खड्ड में अवैध खनन करते पांच वाहन किए जब्त, पांच लोगों पर मामले भी दर्ज

[ad_1]

Five vehicles seized while doing illegal mining in Chakki Khad, cases registered against five people

चक्की खड्ड(फाइल)
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस जिला नूरपुर की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध चलाए  गए अभियान के तहत थाना डमटाल ने अवैध खनन करते हुए चक्की खड्ड में एक पोकलेन, एकजेसीबी व तीन टिपर जब्त किए। अवैध खनन में शामिल पांच आरोपियों को के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस जिला नूरपुर की ओर से इस साल अवैध खनन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 171 चालान किए जा चुके हैं। इसमें कुल 15,74,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस नूरपुर की ओर से अवैध खनन माफिया के खिलाफ चार अभियोग भी पंजीकृत किए गए हैं।  जिला पुलिस ने अब तक 24 वाहन जब्त किए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *