होली उत्सव में डूबा ब्रज: गुलाल से रंग बिरंगा हुआ परिक्रमा मार्ग, नगाड़े की तान पर नृत्य करेंगी हुरियारिनें

[ad_1]

Hurriya women will dance to beats of drums in Naujheel On March 20 Parikrama Marg becomes colorful with gulal

मथुरा में होली खेलते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार


तीर्थनगरी मथुरा में इन दिनों होली उत्सव जोरों पर है। यहां की विश्वप्रसिद्ध होली खेलने के लिए देश ही नहीं अपितु विदेशों के भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। वह विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होली कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। आइए जानते हैं नौहझील, राधाकुंड सहित विभिन्न क्षेत्रों में होली के क्या कार्यक्रम हैं?  

नौहझील क्षेत्र के गांव-मुक्खा मरहला में 20 मार्च को होली उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां आयोजकों ने शुरू कर दी हैं। प्रधान अनोखी देवी ने बताया कि फाल्गुन शुदी एकादशी को गांव मुक्खा-मरहला में होली महोत्सव मनाया जाएगा। परंपरा अनुरूप बरौठ, पालखेड़ा, पारसौली, बाघर्रा, बाजना, देदना, तिलकागढ़ी, रायपुर, मानागढ़ी, दौलतपुर व नौहझील सहित दर्जनों गांवों के हुरियारे यहां हुरियारिनों के साथ होली खेलने आएंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *