Una News: टाहलीवाल में शराब का बॉटलिंग प्लांट सील, आबकारी विभाग ने स्टॉक लिया कब्जे में

[ad_1]

Liquor bottling plant sealed in Tahliwal, Excise department took stock in possession

राज्य कर एवं आबकारी विभाग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना ने टाहलीवाल के बॉटलिंग प्लांट का औचक निरीक्षण किया। विभाग में अनियमितताएं पाए जाने पर स्टॉक जब्त कर प्लांट को सील कर लिया। विभागीय कार्रवाई को देख आसपास के उद्योगों में भी चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। बीती 15 और 16 मार्च को टाहलीवाल क्षेत्र के बॉटलिंग संयंत्र का राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। विभागीय दल ने शराब से लदा ट्रक उद्योग के प्रांगण में खड़ा देखा।

गाड़ी का चालक इस संबंध में दस्तावेज नहीं दिखा पाया। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में पाया कि गाड़ी में लदी शराब संयंत्र में बनाकर भरी गई है। जांच को आगे बढ़ाने पर पाया कि देसी, अंग्रेजी शराब और ईएनए में एल्कोहल की डिग्री में भी अंतर है। इसके बाद सारे स्टॉक 128033.22 बल्क लीटर को जब्त किया गया और प्लांट को सील कर दिया गया। विभागीय टीम ने जांच में यह भी सामने पाया है कि प्लांट में अंग्रेजी एवं देसी शराब की बॉटलिंग के मापदंडों में अनियमितता है। यहां लगाए सीसीटीवी भी नाममात्र हैं। विभाग ने संबंध आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

टाहलीवाल के देसी एवं अंग्रेजी शराब की बॉटलिंग प्लांट में अनियमितता पाई गई हैं। इसको सील किया गया है तो स्टॉक कब्जे में लिया गया है। विभाग आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई को जारी रखेगा।

-विनोद सिंह डोगरा, उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग, ऊना।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *