PHOTOS: ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप के पहले दिन यूपी का दबदबा, देश के 15 राज्यों से आए खिलाड़ी

[ad_1]

बीएचयू के एंफीथिएटर इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का आगाज हुआ।  पहले दिन 15 राज्यों के सब जूनियर वर्ग (चार से 14 वर्ष तक) के प्रतिभागियों के बीच 150 से अधिक बाउट हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का पंच और किक बाकी खिलाड़ियों पर भारी पड़ा।

एंफीथिएटर मैदान के इनडोर हॉल में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने दो दिवसीय (16-17 दिसंबर) चैंपियनशिप का शुक्रवार को उद्घाटन किया। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 

मानव अकादमी आफ मार्शल आर्ट्स (मामा) के तत्वावधान में आयोजित कराते चैंपियनशिप का अमर उजाला फाउंडेशन सहयोगी है। पहले दिन मेजबान यूपी समेत राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

आयोजन सचिव व मानव अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई किसलय मानव ने बताया कि सीनियर टीम के मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे, फिर जूनियर, कैडेट व सीनियर खिलाड़ियों के सभी मैचों के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे। 

चार कोर्ट में हुए मुकाबलों के लिए रेफरी काउंसिल के चेयरमैन सेंसई अश्विनी यादव, अध्यक्ष छत्रपाल नाम देव सहित कुल 130 आधिकारिक निर्णायकों ने भूमिका निभाई है

 देश के 15 राज्यों से आए नन्हें खिलाड़ियों से शुक्रवार को बीएचयू का इंडोर स्टेडियम खचाखच भरा रहा। मौका था ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का, जिसमें सबसे ज्यादा बाउट जीतकर यूपी की टीम ने अपना दबदबा कायम किया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *