Budaun Case: मुठभेड़ में मारे गए आरोपी साजिद की पत्नी के बयान से नया मोड़, इस बात से किया इनकार

[ad_1]

Badaun case accused Sajid wife statement gives new twist in Badaun double murder

सना, आरोपी साजिद की पत्नी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं में दो बच्चों आयुष (13) और अहान (6) की हत्या के आरोपी साजिद की पत्नी सना का बयान सामने आया है। उसका कहना है कि वह 15 दिन से मायके में रह रही है। उसे घटना की जानकारी तक नहीं थी। सना ने गर्भवती होने की बात से भी इनकार किया है। इससे डबल मर्डर में नया मोड़ आ गया है। 

मृतक बच्चों के पिता विनोद ठाकुर की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार शाम को साजिद और उसका भाई जावेद उनके घर आया था। साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से पांच हजार रुपये मांगे। उसने बताया कि पत्नी की डिलीवरी के लिए रुपयों की जरूरत बताई। इसके बाद वह आयुष और अहान को लेकर छत पर गया, जहां चाकू से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी। देर रात पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी साजिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसका भाई जावेद अभी फरार है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकती है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *