Holi Special Train : होली में बिहार आने के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, कई ट्रेन रद भी

[ad_1]

Holi Special trains.Udhna to Barauni and Samastipur from Jabalpur Prayagraj DDU Ara Patliputra Hajipur route.

स्पेशल ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते उधना से बरौनी एवं समस्तीपुर के मध्य चलायी जाएंगी। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार अब कुल 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी।

उधना-बरौनी-उधना स्पेशल (09097/09098)

उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन (09097) उधना से 21 मार्च (गुरूवार) को 11.00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 18.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। यही ट्रेन बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन (09098) बनकर बरौनी से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) को 23.00 बजे खुलेगी जो शनिवार को 01.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 10.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते गुजरेगी।

उधना-समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन (09009/09010)

उधना-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन (09009) उधना से 22 मार्च (शुक्रवार) को 22.10 बजे प्रस्थान कर रविवार को  02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 05.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वही ट्रेन वापसी में समस्तीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन (09010) बनकर समस्तीपुर से 24 मार्च, 2024 (रविवार) को 07.30 बजे खुलकर 10.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए सोमवार को 17.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

इन ट्रेनों को रद किया गया है

तकनीकी कारणों की वजह से 21 मार्च से 31 मार्च तक 05 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से 21 मार्च से 31 मार्च तक खुलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद या आंशिक समापन या फिर आंशिक प्रारंभ कर किया जायेगा। मार्च

 

  • गाड़ी सं. 05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
  • गाड़ी सं. 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल 
  •  गाड़ी सं. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • गाड़ी सं. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  •  गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  • गाड़ी सं. 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

 आंशिक समापन किये जाने वाली ट्रेनें –

  • गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मोकामा में किया जायेगा।
  • गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम में किया जायेगा।

 आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

  •  गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जायेगा।
  • गाड़ी सं. 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ विद्यापति धाम से किया जायेगा।

 

                                                                                                                  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *