[ad_1]

घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना के फुलवारी शरीफ में पटना-बसंतचक मार्ग पर बसंतचक के समीप शुक्रवार को एक अनियंत्रित पिकअप ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पटना-बसंतचक मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे। इस क्रम में लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस के 112 नंबर के जिप्सी गाड़ी के शीशे टूट गए।
सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई
बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ बसंतचक निवासी गंगा देवी (50) शुक्रवार की दोपहर किसी काम से जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप वाहन ने महिला को कुचल दिया। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर पिकअप वाहन भागने लगा। जब ग्रामीण खदेड़ने लगे तो चालक अपना पिकअप वाहन वहीं छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी पाकर पहुंचे महिला के स्वजनों एवं ग्रामीणों ने पटना-बसंतचक मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतक के स्वजन को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा
इस बीच ग्रामीणों ने गाड़ी के शीशे तोड़ डाले और छोटी -बड़ी कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पिकअप वाहन ने एक महिला को कुचल डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वाहन को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे को खंगाल रही है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
[ad_2]
Source link