IPL 2024, RR vs LSG: राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया, संजू सैमसन की 82 रनों की धाकड़ पारी

[ad_1]

IPL 2024, RR vs LSG: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया. टॉस हारने के बाद राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को टीम ने पावर प्ले के अंदर ही खो दिया. जोस बटलर 11 रन और यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सैमसन ने रियान पराग पर भरोसा दिखाया और उनको चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने खुद सैमसन आए. दोनों ने गजब के धैर्य का परिचय दिया औरर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. दोनों ने रनों की गति को भी बनाए रखा. पराग 29 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.

IPL 2024, RR vs LSG: सैमसन ने खेली कमाल की पारी

दूसरे छोर पर संजू सैमसन ने खूंटा गाड़ दिया. रियान पराग के बाद बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और वह पांच रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार हो गए. ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर टीम के लिए बेहतर योगदान दिया. उन्होंने 12 गेंद पर 20 रन बनाए और अपने कप्तान का भरपूर साथ दिया. सबसे असरदार पारी सैमसन की थी. उन्होंने 52 गेंद पर 82 रन बनाए. अपनी पारी में संजू सैमसन नने 6 छक्के और तीन चौके लगाए. उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान 193 के स्कोर तक पहुंच पाया.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *