[ad_1]

हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने जनवरी-फरवरी 2023 में प्रस्तावित स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के नियमित सेमेस्टर और री-अपीयर की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब तकनीकी विवि और संबंधित शिक्षण संस्थानों के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थी और री-अपीयर की परीक्षाएं देने वालों को 29 दिसंबर तक बिना लेट फीस परीक्षा फार्म भरने के निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थी परीक्षा फार्म और फीस से संबंधित ब्यौरा तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि जनवरी-फरवरी में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी उपरोक्त तिथि तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। संवाद
बीएड का परिणाम घोषित नहीं होने से अभ्यर्थी परेशान
उधर, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की ओर से अभी तक बीएड बैच 2020-22 का परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इसके चलते कई अभ्यर्थी मानसिक तनाव में हैं। एचपीयू की इस लेटलतीफी का खामियाजा अभ्यर्थियों को कई प्रकार के आवेदनों से वंचित होकर रहना पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम न निकलने से परेशान अभ्यर्थियों अमन शर्मा, प्रियंका धीमान, रीति, मानसी और अमन जीत आदि का कहना है कि उन्होंने बीएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगस्त, 2022 को दी थी, लेकिन इतना लंबा अरसा बीतने के बाद भी बीएड का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि परिणाम न आने के कारण अभ्यर्थी केवीएस पीजीटी का फार्म भरने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि केवीएस पीजीटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर रखी गई है, लेकिन रिजल्ट घोषित न होने के कारण वे इसके लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एचपीयू प्रबंधन से मांग की है कि जल्द उनके परीक्षा परिणाम को घोषित किया जाए, ताकि वे इस तरह के अन्य आवेदनों के लिए भी पात्र बन सकें।
[ad_2]
Source link