Bihar: मधेपुरा में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

Bihar: One person died, two seriously injured in head-on collision between two bikes in Madhepura

घायलों और मृतक के शव को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत स्थित शिव मंदिर के पास राजमार्ग-91 पर सोमवार की दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान रहटा वार्ड-9 निवासी अमित कुमार (25) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में मनजीत कुमार और अंशु राज शामिल हैं। इधर, स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए भेजा, जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

जानकारी के मुताबिक, रहटा वार्ड-9 निवासी बाइक चालक अमित कुमार और उसी गांव के मनजीत कुमार मीरगंज की ओर से घर लौट रहे थे। रहटा शिव मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही बुलेट बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक अमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे मनजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, बुलेट सवार रहटा निवासी विजय चौधरी का बेटा अंशु राज भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही रहटा पंचायत के मुखिया रमेश कुमार रमन, सरपंच प्रवीण कुमार और अन्य ग्रामीण मृतक अमित कुमार को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे। इसके बाद मुखिया ने घटना की सूचना कुमारखंड थाना पुलिस को दी।

 

इसके बाद कुमारखंड थाना पुलिस ने मृतक अमित कुमार के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। कुमारखंड थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *