[ad_1]

प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में 5 दिनों से लापता 8 साल की बच्ची का शव मिला है। जिसके बाद परिजन गैंगरेप कर हत्या की आशंका जता रहे हैं। इधर, शव लोग सड़क पर उतरकर आरोपियों को फांसी देने की मांग कर कर रहे हैं। लोग गुरुवार सुबह से ही सड़क जाम कर आगजनी करते हुए विरोध जता रहे हैं। बच्ची के परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया फिर हत्या कर के शव को फेंक दिया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची का अपहरण उसे बेचने के लिए किया गया था, हालांकि बाद में उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है। घटना के बाद महिलाएं भी सड़क पर उतर गईं और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगीं। ।घटना के संबंध में कयास लगाया जा रहा है कि जिस दिन बच्ची की अपहरण किया गया था, उसकी दिन उसकी हत्या की गई। पुलिस की जांच में एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी बच्ची को ले जाता हुआ दिख रहा है। सीसीटीवी के आधार पर पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई। जिसके निशान देही पर शव का पता लगाया गया है। बताया जाता है कि घटनास्थल पर शव पिछले 4 दिन से पड़ा था। मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इधर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 23 मार्च को लड़की के पिता की ओर से थाने में आवेदन दिया गया था। इसमें 22 मार्च की शाम 5:30 बजे से 8 साल की बेटी के लापता होने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बच्ची अपनी बुआ के घर इफ्तार में गई थी। वहां से फिर वापस नहीं आई। घटना के बाद परिजन तथा लोग सड़क पर उतरकर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
वहीं पूछताछ के बाद मृतका के फुफेरे भाई के निशानदेही पर 27 मार्च को बच्ची का शव चन्द्रावत नदी के किनारे झाड़ी से बरामद किया गया। बरामद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच में भेजा गया। इसके बाद जब शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया तो हंगामा शुरू हो गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मामला अपहरण कर हत्या का ही लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि बच्ची की मौत कैसे हुई।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
जांच में पाया गया कि बच्ची के फुफेरे भाई ने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर बच्ची का अपहरण किया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसे के लिए अपहरण किया था, लेकिन पुलिस को घटना की जानकारी हो गई। इसलिए उसकी हत्या करके शव को झाड़ी में छिपा दिया था। घटना बेतिया निवासी फुफेरा भाई के अलावा फुफा उसमान मियां, सुधीर कुमार उर्फ चिरैया 25 वर्षीय, राजा कुमार उम्र 25 को गिरफ्तार किया गया।
[ad_2]
Source link