Purnea Lok Sabha: एनडीए से जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने किया नामांकन, कहा- रिकॉर्ड मतों से जीत करेंगे दर्ज

[ad_1]

JDU candidate Santosh Kushwaha filed nomination from NDA.

जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि संतोष जी पिछले से अधिक मार्जिंग वोट से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कई दल साथ हैं, मगर समझदारी में साथ नहीं है। महागठबंधन में सही राजनीति करने वाले लोग हैं ही नहीं। सभी दल और नेता अपने स्वाध और अपने एजेंडा के लिए साथ हैं। अपनी करतूत की रक्षा के लिए वे सब एकजुट हैं। उनका गठबंधन न राज्यहित और न ही देशहित में है। एनडीए गठबंधन ही राज्यहित और देशहित में है। एनडीए ही प्रबल, प्रचंड और काम करने वाले लोगों का सही गठबंधन है। 

एनडीए से जदयू के प्रत्याशी वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने 2014 में पूर्णिया की जनता ने आशीर्वाद देने का काम किया और 2019 में भी पूर्णिया की जनता ने आशीर्वाद दिया । मुझे विश्वास है कि 2024 में भी पूर्णिया की जनता रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज कराने का काम करेंगे। साथ ही पूर्णिया के अधूरे काम को पूरा करने का काम करेंगे। एक तरफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी हैं, दूसरे तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास और तीसरे तरफ राम विलास पासवान की पार्टी चिराग पासवान की पार्टी और जीतन राम मांझी के साथ उपेंद्र कुशवाहा भी साथ है।

हम फिर जीतेंगे पूर्णिया: तारकिशोर प्रसाद

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। पूर्णिया लोक सभा की सीट हमलोग जीतेंगे। हमारी यह परंपरागत सीट रही है, हम लोग लगातार जीतते रहे हैं और जीतते रहेंगे। नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में एक सशक्त सरकार पुनः केंद्र में बनेगी। उसमें पूर्णिया की एक बड़ी हिस्सेदारी रहेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *