Bihar: कैमूर में शराब तस्करों का पीछा कर रही रामगढ़ पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई; सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल

[ad_1]

Bihar: Ramgarh police car chasing liquor smugglers in Kaimur collides with a tree; Four injured including SI

दुर्घटनाग्रस्त पुलिस वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुवर गांव के पास नहर पर शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर, गाड़ी चालक और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार यादव (23), होमगार्ड ड्राइवर देवव्रत पासवान और कांस्टेबल अंकुश कुमार तथा आकाश कुमार शामिल हैं।

मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि रामगढ़ पुलिस द्वारा शराब तस्करों का पीछा किया जा रहा था। इस दौरान गाड़ी पेड़ से टकरा गई, जिसमें कुछ पुलिस जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया है। इलाज हो जाने के बाद मैं खुद उनसे पूरे मामले की जानकारी लूंगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *