Bihar News: पेट्रोल पंप मालिक से पटना शहर में 34 लाख लूटे, कार से लूट के दौरान बचाने को कूदे युवक को गोली मारी

[ad_1]

Rs 34 lakh looted from petrol pump owner in Patna, youth shot catching the robbers, Bihar Police engaged

घटनास्थल पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधना पूरी स्टेट बैंक में पैसा जमा करने जा रहे आशा पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर से अपराधियों ने 34 लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधी गोली चलाने लगे। इस गोलीबारी में एक युवक को जांघ में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पटना के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थाना की पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना के संबंध में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि 34 लाख रुपए की लूट हुई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि एक युवक जिसका नाम बजरंगी बताया गया है। अपराधियों का पीछा करने की कोशिश कर रहा था, जिसमें अपराधियों ने उन पर गोली चलाई है। गोली उनके जांघ  में लगी है, जिसमें वह घायल हो गया है।

ओवरटेक करके रोका फिर लूट लिए रुपये

घटना के संबंध में सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार का कहना है कि आशा पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर संजय कुमार अपनी कार से चालक के अलावा दो दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर साधनापुरी स्थित स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी दो अपराधी अलकापुरी के पास बाइक से आगे से घेर लिया। अपराधियों ने संजय कुमार के गाड़ी को आगे से ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और फिर उनके रुपए लूट लिये। पुलिस का कहना है कि रुपए लूट कर भागने के क्रम में कुछ लोगों ने अपराधियों का विरोध किया। जिसके बाद अपराधी पकड़े जाने के डर से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस गोलीबारी में बजरंगी नाम के एक युवक के जांघ में गोली लग गई, जिससे वह युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। सचिवालय डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *