Bihar: सीतामढ़ी में डबल मर्डर, इस विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या; पांच किमी की दूर मिली दोनों की लाशें

[ad_1]

Bihar News: Double murder in Sitamarhi, murder of two real brothers; Dead body found five kilometers away

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतमाढ़ी के नानपुर में एनएच किनारे दो सगे भाइयों की लाश मिली है। अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी। दोनों की पहचान मोतिहारी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र आशीष कुमार और आकाश कुमार के रूप में की गई। सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद जमीनी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। अपराधियों ने साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से बदमाशों ने नानपुर और बोखरा थाने के क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया था। 

मोतिहारी से सीतामढ़ी आए थे दोनों भाई

जांच में पता चला कि दोनों भाई अपने घर मोतिहारी से सीतामढ़ी एक अप्रैल को आए थे। वापस नहीं लौटने और मोबाइल बंद आने पर उनके पिता विश्वनाथ प्रसाद द्वारा 2 अप्रैल को व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन भेज कर पुलिस से गुहार लगाई थी। विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि वह आने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपने दोनों के बेटों को साथ अनहोनी की आशंका जताई गई थी। परिजनों के बयान के आधार पर चार संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

चचेरे भाई से चल रहा था जमीन विवाद

सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि विश्वनाथ प्रसाद के द्वारा नगर थाना क्षेत्र में एक जमीन खरीदी गई थी। जिसको लेकर कई वर्षो से उनके भतीजे से ही विवाद चल रहा है। उनके भतीजे द्वारा दो बार केस भी दर्ज करवाया गया।। इस मामले की जांच चल ही रही थी। इसी बीच उनके दोनों बेटे जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए आए थे। इसी क्रम में दोनों भाइयों की हत्या कर दी गई और लाश को 30 किमी दूर जाकर फेंक दिया गया।  पहला शव नानपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर व ठिकहा मझौर गांव के पास फेंका मिला। वही दूसरा शव उस स्थल से पांच किलोमीटर की दूरी पर बोखरा में फेंका गया था। एसडीपीओ ने बताया कि एक अप्रैल को सुबह में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा होने की सूचना मिली थी जहां पहुंचकर मामले को सुलझाया गया था और नगर थाने में जाकर शिकायत करने की बात कही गई थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *