Muzaffarpur News: पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, हथियार और अन्य सामान जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]

Muzaffarpur News: Police caught illegal arms factory in Muzaffarpur

पुलिस टीम ने पकड़े अवैध हथियार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी करवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक घर में रेड कर बड़ी संख्या में हथियार और हथियार के निर्माण से जुड़ी सामग्री जब्त की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर क्षेत्र दो की विनिता सिन्हा ने बातया कि सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव में एक घर में चल रहे अवैध हथियार के निर्माण का भंडाफोड़ किया गया है।

दरअसल ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड संख्या 4 का है। यहां पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी मो. मैदीन अपने घर में हथियार का निर्माण कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने रेड की और मौके से भारी संख्या में हथियार निर्माण की सामग्री और हथियार जब्त कर लिए। साथ ही एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं, हथियार बनाने का भारी मात्रा में अर्धनिर्मित सामान भी जब्त किया गया है। 

पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहम्मद मैदीन के घर में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम किया जा रहा है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम के यहां पहुंचकर होश उड़ गए। वहीं छापेमारी के दौरान टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया वार्ड नंबर 4 के निवासी मोहम्मद मुनचुन उर्फ उमर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की आपराधिक घटनाओं में संलिप्ता की जानकारी और इतिहास का पड़ताल की जा रही है।

ये सामान हुआ बरामद

  • 01 देशी पिस्टल
  • 03 अर्ध निर्मित पिस्टल
  • 05 कारतूस
  • 03 लोहे का डाइस
  • 06 ट्रिगर
  • 12 स्प्रिंग
  • 14 लोहे का फायरिंग पिन
  • 06 रेती लोहे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *