Election 2024 : अब जमुई में तेजस्वी यादव की जनसभा, राजद प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आ रहे

[ad_1]

Lok Sabha elections: Tejashwi Yadav public meeting in Jamui, RJD candidate Archana Ravidas: Grand alliance

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकसभा चुनाव को लेकर जमुई में चुनावी सरगर्मी काफी तेज है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से लोजपा (रा.) के प्रत्याशी अरुण भारती के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा के बाद अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जमुई में आगमन होने जा रहा है। निर्धारित समय के अनुसार, तेजस्वी यादव हवाई मार्ग से दिन के एक बजे जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम पहुंचेंगे। जहां वह महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 

 बता दें कि 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में खैरा प्रखंड स्थित खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के बल्लोपुर अपने लक्की मैदान से चुनावी सभा को संबोधित किए थे। वहीं प्रधानमंत्री के बाद अब महागठबंधन के द्वारा यह पहली बड़ी चुनावी सभा श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होने जा रही है। जहां से वे महागठबंधन प्रत्याशी अर्चना रविदास के पक्ष में हुंकार भरेंगे। 

 

इधर, जानकारी देते हुए राजद के जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिए श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मंच सज धज कर तैयार है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वे निर्धारित समय के अनुसार पूर्वाहन 11:55 बजे 10 सर्कुलर रोड पटना से प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 12:10 बजे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना से जमुई श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। वहीं अपराह्न 01:05 बजे श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में तेजस्वी यादव का आगमन होगा। जिसके बाद करीब एक घंटा सभा को संबोधित करेंगे और पुनः 2:00 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *