[ad_1]

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित के पास की है। मृतक व्यक्ति की पहचान मुंगेर जिला के रहने वाले स्वर्गीय रामेश्वर साहनी का पुत्र रामबालक साहनी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति मछली मार कर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे। आज भी वह व्यक्ति मछली लेकर ऑटो पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी रामबालक साहनी सड़क पार कर रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त कुचल दिया। जिससे रामबालिक साहनी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, परिजनों ने बताया है कि पुलिस के द्वारा मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि रामबालक साहनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। फिलहाल साहेवपुर कमाल थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
[ad_2]
Source link