बाइक के संग एलईडी मुफ्त: पूर्व सभासद बेटी की शादी के लिए लेने गए थे सामान, ऐसे हो गए ठगी के शिकार

[ad_1]

A youth cheated 30 thousand rupees by posing as the manager of a bike company

कोसीकलां थाना
– फोटो : ट्विटर

विस्तार


मथुरा के कोसीकलां में एक बाइक कंपनी का मैनेजर बताकर सस्ते दामों में बाइक दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पूर्व सभासद को पुत्री की शादी में बाइक देनी थी, स्कीम में एलईडी का लालच देकर ठग के झांसे में फंस गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर एक युवक ने बस स्टैंड से एक टैक्सी किराए पर लेकर चालक से नगर में बाइक शोरूम में विजिट कराने को कहा। चालक उसे राजमार्ग पर वन विभाग के सामने एक शोरूम में ले गया। जहां से ठग नगर में विजिट करने लगा, तभी वह नगर पालिका के सामने अग्रसेन मार्ग पर पूर्व सभासद छोटेलाल सैनी के प्रतिष्ठान पर पहुंचा और बाइक कंपनी का मैनेजर बताकर कंपनी की स्कीम बताने लगा।

बताया कि 50 बाइक की स्कीम थी, अब तक वह 49 बाइक बिक्री कर चुका है। एक बाइक बची है। सैनी ठग की बातों में आ गया और पुत्र, मित्रों के साथ शोरूम में बाइक जाकर देख ली। ठग अपनी बातों में उलझा कर छोटे लाल के पुत्र दिनेश से 30 हजार रुपये लेकर शोरूम से फरार हो गया। इस दौरान शोरूम कर्मचारी द्वारा पेमेंट मांगने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद सभी को पूरा मामला समझ में आया।

इस दौरान शोरूम में आरोपी का फुटेज सामने आया और आरोपी को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। ठग कार चालक के रुपये भी नही दे गया। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *