UP: इस बैंक का शाखा प्रबंधक निकला धोखेबाज, तीन कर्मचारियों संग मिलकर किया ऐसा खेल; दर्ज हुई एफआईआर

[ad_1]

Three people including branch manager of UCO Bank have been implicated in the fraud case

धोखाधड़ी (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : istock

विस्तार


एटा में यूको बैंक में शाखा प्रबंधक सहित तीन लोग धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। इन लोगों के विरुद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मिरहची थाना क्षेत्र के गांव सिरसा टिप्पू निवासी लोकेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कराया है। बताया कि एटा स्थित यूको बैंक की शाखा में उसका बैंक खाता है। 7 अक्तूबर 2023 से लेकर 10 अप्रैल 2024 के बीच उसके खाते से बैंक शाखा प्रबंधक अक्षयकांत त्रिपाठी सहित तीन लोगों ने तीन लाख दो हजार रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए। 10 अप्रैल को जब बैंक गया तो इसकी जानकारी हुई। इस पर बैंक प्रबंधक आदि से शिकायत करते हुए रुपये वापस करने की मांग की। लेकिन इन लोगों ने रुपये वापस न कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली नगर प्रभारी अरुण पवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और मामले की जांच की जा रही है।

व्हाट्सएप कॉल कर सामान देने के बहाने ठगे 19 हजार 550 रुपये

साइबर थाने में शिवमराज निवासी धुमरी थाना जैथरा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 15 फरवरी को व्हाट्सएप के जरिए एक मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई। उसने खुद को बालाजी इंटरप्राइजेज का मालिक बताया। कहा कि वह एसएस पाइप का विक्रेता है। उसने पाइप के फोटो व रेट की जानकारी भी दी। जिसके बाद मैंने पाइप पसंद कर आर्डर कर दिया। मुझे एक बिल भेजा जो कि सोनू कुमार के नाम से था। पता प्लाट नंबर 40 बुक नंबर 59 अनामद रोड 9 बी-06 चक एमएल किला नंबर 12 रिद्धि मार्केट श्री गंगानगर राजस्थान लिखा हुआ था। जिसका भुगतान मैंने अपने केनरा बैंक के खाते से 15 फरवरी को 19950 रुपये का किया। वह व्यक्ति भुगतान होने के बाद से मेरे किसी भी फोन व मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है। न ही मुझे कोई आर्डर के अनुसार पाइप भेजा गया है। संवाद

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *