Bihar News: गोपालगंज में आग लगने से 19 घर जले, 10 लाख से अधिक की संपत्ति राख; सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

[ad_1]

Bihar: Fire broke out due to cylinder blast in Gopalganj, 19 houses burnt, loss estimated more than Rs 10 lakh

आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के नकटही गांव में गुरुवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में 50 हजार नकदी, शादी का सामान, जेवर, मोटर साइकिल, कपड़ा, साइकिल, अनाज और लाखों रुपये का अन्य सामान सहित 19 घर जल गए। आग लगने की इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। हालांकि सैकड़ों ग्रामीणों और तीन दमकल गाड़ियों की मदद से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर नकटही गांव निवासी रामचंद्र भगत के घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते। आग से 19 घर जलकर राख हो गए। अग्नि पीड़ितों में सीताराम भगत, धर्मेंद्र भगत, सोनेलाल भगत, हरेराम भगत, जयराम भगत, मुकेश भगत, राकेश भगत, श्रीकांत भगत, फौदार भगत, प्रभु भगत, लक्ष्मण भगत, दीनानाथ भगत, नंदलाल भगत, रंजीत भगत, रामचंद्र भगत शामिल हैं।

 

ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र के परिजन गेहूं फसल की कटनी के लिए खेत गए हुए थे। इस बीच घर के अंदर रखा एक गैस सिलेंडर फट गया, जिसके बाद आग ने भयावह रूप ले लिया। सिलेंडर का एक टुकड़ा घटनास्थल से सौ मीटर की दूरी पर खेत में जाकर गिरा। कुछ देर बाद बाइक की टंकी फट गई, जिससे आग ने और विकराल रूप ले लिया। लोगों ने बताया कि कई घरों में शादी का उत्सव था, जिसके लिए खरीदारी कर समान को घर में ही रखा गया था। इस आग ने शादी के लिए व्यवस्थित किए गए सामान को भी जलाकर राख कर दिया।

 

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ तरुण कुमार रंजन, सीआई सतेंद्र सिंह, अपर थानाध्यक्ष आलोक गुप्ता, मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता, डीलर जयराम गुप्ता और समाजसेवी संदीप पुष्पक ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना। सीओ ने कहा कि आग लगने की घटना में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। जांच के बाद पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय मुखिया ने तत्काल सभी अग्नि पीड़ितों को चुरा मीठा मुहैया करवाया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *