[ad_1]

पासिंग आउट परेड में दौरान पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में मतदान के एक सप्ताह पूर्व बिहार को सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। बिहार राज्य के विभिन्न थानों में पदस्थापित होकर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ अन्य सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अब पीएसआई करेंगे। दरअसल, नालंदा के राजगीर स्थित पुलिस अकादमी में शुक्रवार को एक साल का जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण ले चुके पीएसआई के लिए पारण परेड का आयोजन किया गया।
जानकारी के मुताबिक, परेड 2020 बैच के कुल 1903 दारोगा का पास आउट हुए हैं। परेड में 702 महिला दारोगा और 1201 पुरुष दारोगा ने भाग लिया। इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस पासिंग आउट परेड में 122 दरोगा ऐसे हैं जो इंजीनियरिंग कर चुके हैं। इससे टेक्निकल सुरक्षा व्यवस्था में काफी मदद मिलने की बात बताई जा रही है।

इस पारण परेड में बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी ने भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने पारण परेड की सलामी ली। इसके साथ ही पुलिस अकादमी राजगीर के उप निदेशक अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी दारोगा को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
वहीं, डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग ईमानदारी पूर्वक कार्य करें। ताकि खुद अपना, अपने परिवार, पुलिस परिवार को समाज के सामने ईमानदार दिखा सकें। ट्रेनिंग में आप लोगों को बहुत सारी चीजों को सिखाया गया है। आप लोग पहले बैच हैं जो जाकर इसे धरातल पर उतारेंगे। नए कानून से पूरी पुलिसिंग बदलने वाली है। उसके लिए आप अपने आप को तैयार रखिए। मेहनत करिए टेक्नोलॉजी उसकी बुनियाद है। टेक्नोलॉजी को ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश कीजिए।
[ad_2]
Source link