[ad_1]

पिकअप वाहन से बरामद की गई अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मुंगेर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। अब पुलिस जगह-जगह वाहन जांच कर रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को नयारामनगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यहां पुलिस द्वारा वाहन रोककर जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की है। अवैध शराब की यह खेप झारखंड से लाई जा रही थी।
दरअसल, शनिवार को नयारामनगर थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक पिकअप वाहन बरियारपुर की ओर से आ रहा था। चालक ने पुलिस को देखा तो वाहन को सड़क पर ही छोड़ कर भागने लगा। उसके बाद पिकअप वाहन की जांच की गई तो पुलिस के होश उड़ गए। वाहन की ड्राइवर सीट और डाला के बीच में एक लोहे की चादर का तहखाना बनाया गया था। ऊपर से दूसरी चादर लगाकर उसे वेल्डिंग किया हुआ था, ताकि अगर पुलिस जांच भी करे तो संदेह न हो। हालांकि पुलिस ने वाहन के तहखाने से अंग्रेजी शराब के 44 कार्टन बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि बरामद की गई अंग्रेजी शराब 396 लीटर है। उन्होंने बताया कि वाहन से दो नंबर प्लेट मिली हैं, जिनमें अलग-अलग नंबर हैं। उन्होंने कहा कि पिकअप वाहन से जो दो नंबर प्लेट मिली हैं, उनकी जांच कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। इन दोनों नंबर प्लेट में से कौन फर्जी नंबर है, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बरामद शराब झारखंड निर्मित है और चालक और वाहन मालिक का पता किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link