मथुरा: रामनवमी से बदल जाएगा ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मंदिर का समय, नोट कर लें नई टाइमिंग

[ad_1]

timing of Thakur Shri Dwarkadhish temple will change from Ramnavmi, note the new timing

ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मंदिर में दर्शनों का समय रामनवमी 17 अप्रैल से परिवर्तित हो जाएगा।

मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. ने बताया कि मंदिर के गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज की आज्ञानुसार रामनवमी के दिन से ठाकुरजी के दर्शन के समय में परिवर्तन होता है। इसमें सिर्फ शाम के दर्शनों के समय में परिर्वतन होता है, जबकि सुबह की चारों झांकियां में कोई परिवर्तन नहीं होता है।

बताया कि सुबह मंगला 6:30 से 7:00 बजे तक, 7:40 से 7:55 तक शृंगार के दर्शन, 8:25 से 8:40 ग्वाल के दर्शन और 10 बजे से 11 बजे तक राजभोग के दर्शन होंगे। जबकि 17 अप्रैल की शाम से उद्यापन के दर्शन 4 बजे से 4:20 बजे तक, 4:45 से 4:55 बजे तक संध्या भोग के दर्शन, 5:20 से 5:40 बजे तक संध्या आरती और शयन के दर्शन 6:30 से 7:30 बजे तक होंगे। बताया कि यह समय देवउठान एकादशी तक निरंतर रूप से चलता रहेगा।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *