No Protocol : बिहार में राज्यपाल से बड़े आईएएस! केके पाठक को समय देकर आधे घंटे गवर्नर ने किया इंतजार, फिर…

[ad_1]

Bihar News : Nitish Kumar Bihar Education Department ACS KK Pathak IAS not attended governor meeting

राज्यपाल ने केके पाठक को मिलने बुलाया था।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजभवन और शिक्षा विभाग के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बात पर फिर से मुहर तब लग गई जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक आज भी राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के बुलावे पर राजभवन नहीं पहुंचे। ऐसा दूसरी बार हुआ जब जब भी राजभवन के बुलावे पर केके पाठक बैठक में नहीं गए। इतना ही नहीं राज्यपाल आधे घंटे तक इंतजार भी करते रहे। लेकिन, इसके बावजूद जब केके पाठक नहीं आए तो राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। 

10 बजे तक पहुंचना था केके पाठक को

बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र भेजकर आने को कहा था। राजभवन में आईएएस केके पाठक को 10 बजे पहुंचना था। राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इसको लेकर आईएएस केके पाठक को पत्र भेजकर आने को कहा था। तीस मिनट इंतजार करने के बाद राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

विरोध करने आवास पहुंचे अभाविप के कार्यकर्ता

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने केके पाठक का विरोध किया। कार्यकर्ता केके पाठक का आवास घेराव करने पहुंच गए। इनलोगों ने जमकर हंगामा किया और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के इस्तीफे की मांग करने लगे। हालांकि, सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश। पुलिस और कार्यकर्ता के बीच हल्की झड़प भी हुई।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *