Hathras News: मंदिर के पास खुला शराब का ठेका, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

[ad_1]

Opposition to opening of liquor vend near temple

मन्दिर के पास शराब के ठेका खुलने को लेकर विरोध करते ग्रामीण
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने पर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। शराब ठेका जल्द बंद न होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

सादाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिसावर के गांव खमानी गढ़ी में मंदिर के पास शराब का ठेका खुलने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था  कि सरकार ने स्कूलों के साथ धार्मिक स्थानों के पास शराब अथवा मीट का दुकान नहीं खुलने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए शराब के ठेकेदारों ने गांव के मंदिर के पास ही ठेका खुलवा दिया। 

मंदिर के पास शराब ठेका खुलने से पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं, विशेष तौर को महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। शराबी यहां पर गाली-गलौज करने लगते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेका बंद नहीं किया गया तो वह वह सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। विरोध करने वालों में डॉ योगेंद्र सिंह, खचेर सिंह, सोनू, हरि सिंह ,गुड्डा सिंह, कृष्णा, रामबाबू जाटव, सुरेश जाटव, महेंद्र सिंह जाटव आदि थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *