Lok Sabha Election: अलीगढ़ में मायावती की रैली 23 अप्रैल को, जयंत चौधरी आ रहे अगले दिन

[ad_1]

Public meeting of Mayawati and Jayant Chaudhary in Aligarh

मायावती और जयंत चौधरी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की रैलियों के क्रम में 22 अप्रैल को अब बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली नहीं होगी। मायावती अब 23 अप्रैल को रैली करने आएंगी और यह रैली सासनी गेट के माहेश्वर इंटर कॉलेज मैदान में होगी। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 24 अप्रैल को अलीगढ़ आ रहे हैं।

23 अप्रैल को मायावती की जनसभा

बसपा कोआर्डिनेटर सूरज सिंह ने बताया कि चूंकि 22 अप्रैल को शहर में पीएम की रैली होनी है। उसी दिन एक साथ दो बड़ी रैलियों को लेकर प्रशासनिक स्तर से आनाकानी की गई। रैली को आगे पीछे करने का अनुरोध किया गया। इस पर पार्टी हाईकमान से वार्ता के बाद हमने अपनी रैली 23 अप्रैल को करना तय किया है। यह रैली नुमाइश मैदान के बजाय माहेश्वर इंटर कॉलेज मैदान में होगी। क्योंकि 22 को पीएम की नुमाइश मैदान में रैली है। इतनी जल्दी नुमाइश मैदान में तैयारी भी नहीं हो सकती। इसी के चलते दूसरे स्थान पर रैली करना तय किया गया है। बता दें कि 22 अप्रैल को पीएम की रैली होनी है। उसके सुरक्षा व प्रोटोकॉल आदि को ध्यान में रखकर रैली की तारीख व स्थान बदला गया है।

24 अप्रैल को जयंत चौधरी की जनसभा

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी 24 अप्रैल को अलीगढ़ आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष कालीचरण सिंह ने बताया कि वह दोपहर एक बजे पपसरा अमरोहा से प्रस्थान करेंगे। हेलिकॉप्टर से 1:45 बजे जट्टारी पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *